भारत में कैसी है पंचायती राज व्यवस्था

भारत के इतिहास में panchayati raj को 59 साल पूरे हो गए है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि panchayati raj  की शुरुआत किसने की थी . और इसकी शुरुआत कैसे हुई थी
आजादी के बाद देश के पहले पीएम pandit jawaharlal nehru ने 1959 में 2 october के मौके पर panchayati raj  की व्यवस्था लागू करने की घोषणा की थी । लेकिन इसे लागू 24 april 1993 को किया गया था । इसलिए हर साल 24  april को panchayati raj दिवस मनाया जाता है । इस दिन indian constitution का 73वां संशोधन अधिनियम पारित हुआ था।
Reports के मुताबिक india में टोटल 9891 gram panchayat , 295 पंचायत समितयां और 33 जिला परिषद पंचायतीराज है ।

                                                    source -:  Indiatoday
चलिए अब आपको बताते है panchayati raj के कुछ खास नियमों के बारे में
  1. एससी एसटी को panchayati rajमें उनकी जनसंख्या के अनुपात के अनुसार आरक्षित सीटें मिलती है ।
  2. गांव में होने वाली सभी अपराधों और समस्याओं को पहले panchayatके आगे रखा जाता है ।
  3. panchayatगांव बिजली – पानी की व्यवस्था , woman safety और law and order बनाए रखने का काम करती है ।
  4. panchayatका काम गांव में दहेज , छुआछूत , बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोकना भी होता है ।
  5. panchayati rajमें ग्राम पंचायत , पंचायत समिति और जिला पंचायत आते है ।
  6. panchayati rajमें woman’s के लिए one third seat reserve होती है ।
  7. panchayati rajको भले ही 1993 में लागू किया गया था। लेकिन पंचायत दिवस मनाने की शुरुआत साल 2010 से शुरु हुआ । panchayati raj  का मैन मोटिव गांव में शहरों की ही तरह development ,employment generate करना और कानून व्यवस्था बनाए रखना है । panchayat election हर 5 पांच साल में एक बार होते है । हालांकि कई बार कुछ परेशानियों के चलते ये election वक्त से पहले भी हो जाते है ।

  1. panchayati rajelection state commission की निगरानी में होते है ।

Comments