भारत में कैसी है पंचायती राज व्यवस्था
भारत के इतिहास में panchayati raj को 59 साल पूरे हो गए है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि panchayati raj की शुरुआत किसने की थी . और इसकी शुरुआत कैसे हुई थी
आजादी के बाद देश के पहले पीएम pandit jawaharlal nehru ने 1959 में 2 october के मौके पर panchayati raj की व्यवस्था लागू करने की घोषणा की थी । लेकिन इसे लागू 24 april 1993 को किया गया था । इसलिए हर साल 24 april को panchayati raj दिवस मनाया जाता है । इस दिन indian constitution का 73वां संशोधन अधिनियम पारित हुआ था।
Reports के मुताबिक india में टोटल 9891 gram panchayat , 295 पंचायत समितयां और 33 जिला परिषद पंचायतीराज है ।
source -: Indiatoday
चलिए अब आपको बताते है panchayati raj के कुछ खास नियमों के बारे में
- एससी एसटी को panchayati rajमें उनकी जनसंख्या के अनुपात के अनुसार आरक्षित सीटें मिलती है ।
- गांव में होने वाली सभी अपराधों और समस्याओं को पहले panchayatके आगे रखा जाता है ।
- panchayatगांव बिजली – पानी की व्यवस्था , woman safety और law and order बनाए रखने का काम करती है ।
- panchayatका काम गांव में दहेज , छुआछूत , बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोकना भी होता है ।
- panchayati rajमें ग्राम पंचायत , पंचायत समिति और जिला पंचायत आते है ।
- panchayati rajमें woman’s के लिए one third seat reserve होती है ।
- panchayati rajको भले ही 1993 में लागू किया गया था। लेकिन पंचायत दिवस मनाने की शुरुआत साल 2010 से शुरु हुआ । panchayati raj का मैन मोटिव गांव में शहरों की ही तरह development ,employment generate करना और कानून व्यवस्था बनाए रखना है । panchayat election हर 5 पांच साल में एक बार होते है । हालांकि कई बार कुछ परेशानियों के चलते ये election वक्त से पहले भी हो जाते है ।
- panchayati rajelection state commission की निगरानी में होते है ।
Comments
Post a Comment